कानपुर में भू-माफिआ और पुलिस की मिली-भगत: जबरन खाली कराये घर

कानपुर में भू-माफिआ और पुलिस की मिली-भगत: जबरन खाली कराये घर

कानपुर (Kanpur) के सिविल लाइंस (Civil Lines) में नजूल की जमीन पर रहने वाले लगभग बीस परिवारों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने भू-माफियाओं से मिलकर जबरन उन्हें घर से बेघर कर दिया है। इस मामले पर पीड़ित लोगों ने कानपुर पुलिस कमिश्नर बी पी जोगदंड को ज्ञापन दिया हैं। वही कमिश्नर ने जांच का आश्वाशन दिया है। 

सिविल लाइंस में रहने वाले रमाकांत ने आपबीती बताते हुए कहा कि, "हम लोग ब्रजेन्द्र स्वरुप के किरायेदार है,,,भू-माफिया जगत ने पुलिस के माध्यम से हम लोगो का घर जबरन खाली करा लिया है. साथ ही घर के कागज़, जेवर, नकदी सब गायब कर दिया है। वहां रहने वाले लोगो का कहना हैं कि लगभग बीस परिवार है, इसलिए हम घर के बदले घर चाहते है। उनका ये भी कहना हैं कि मामला न्यायालय में चल रहा हैं फिर भी जबरन घर खाली कराया गया है। 
वहीं मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ने जांच करने का आश्वाशन दिया है। 

आशीष मिश्रा